सदन में बोले अखिलेश यादव-इस चुनाव में सांप्रदायिक राजनीति का अंत हुआ [Akhilesh Yadav said in the House – Communal politics ended in this election]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। 18वीं लोकसभा (Lok Sabha)सत्र के सातवें दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में अपनी बात रखी।

उन्होंने पहले लोकसभा स्पीकर का धन्यवाद दिया. इसके बाद शेर से अपने व्यक्तत्व की शुरुआत की।

इस सरकार का आवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूर है, दरबार तो लगा है लेकिन गमगीन और बेनूर है।

पहली बार ऐसा लग रहा है हारी हुई सरकार विराजमान है। जनता कह रही है कि चलने वाली नहीं, ये गिरने वाली सरकार है।

क्योंकि ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं है, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में जो लटकी वो तो कई सरकार नहीं।

इंडी एलायंस की नैतिक जीत हुई

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि पूरा देश समझ गया है कि इंडिया ही ट्रू इंडिया है।

इस चुनाव में इंडी एलायंस की नैतिक जीत हुई है। ये पीडीए इंडिया की सकारात्मक राजनीति की जीत हुई है।

4 जून को देश में सांप्रदायिक राजनीति का अंत हुआ है। वहीं सामुदायिक राजनीति की शुरुआत हुई है। इस चुनाव में सांप्रदायिक राजनीति की हमेशा के लिए हार हो गई है।

इसे भी पढ़ें

धर्म की राजनीति करने वालों को अयोध्या ने नकारा : अखिलेश यादव

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं