योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर भड़के अकबरुद्दीन ओवैसी’,कहा-‘हिंदुस्तान मेरा भी है’ [Akbaruddin Owaisi got angry on Yogi’s ‘If we divide, we will be cut’, said- ‘India is mine too’]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

संभाजीनगर, एजेंसियां। AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के संभाजीनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर पलटवार किया और इत्तेहाद का नारा दिया।

अकबरुद्दीन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में मजहब के नाम पर नफरत की सियासत हो रही है। उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग, बीफ, घर वापसी, टोपी और दाढ़ी के नाम पर ‘काटा’ जा रहा है।

‘हिंदुस्तान मेरा भी है’

अकबरुद्दीन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, बंटोगे तो कटोगे से लोगों को कई एतराज है। लेकिन मैं ये कहूंगा कि बीफ के नाम पर, मॉब लिंचिंग और घर वापसी के नाम पर, टोपी पहनने के नाम पर, दाढ़ी रखने के नाम पर तो तुम बांट रहे हो। क्या इससे मुल्क कमजोर नहीं हो रहा है? मुसलमानों और हिंदुओं को लड़ाना क्या देश को बांटना नहीं है?

मैं, अकबरुद्दीन ओवैसी, एक मुसलमान कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी और योगी, हिंदुस्तान जितना आपका है उतना ही मेरा भी है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह मुसलमान हैं, इसलिए मुसलमानों की आवाज उठाते हैं।

इसे भी पढ़ें

ओवैसी की पार्टी लड़ेगी झारखंड विधानसभा चुनाव में दिखायेगी दमखम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं