Air India Crash: ब्लैक बॉक्स का डेटा डिकोड, जानिए कैसे हो रही हादसे की तहकीकात [Air India Crash: Black box data decoded, know how the accident is being investigated]

Juli Gupta
2 Min Read

Air India Crash:

नई दिल्ली, एजेंसियां। एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के हादसे के बाद मिले ब्लैक बॉक्स की जांच तेज़ी से जारी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि 24 जून को फ्रंट ब्लैक बॉक्स से क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (CPM) को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया और 25 जून को मेमोरी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक एक्सेस कर डेटा को AAIB लैब में डाउनलोड किया गया। जांच का मकसद दुर्घटना के कारणों का पता लगाना और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव सुनिश्चित करना है।

Air India Crash: बोइंग 787-8 विमान

एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था, 12 जून 2025 को टेकऑफ के तुरंत बाद एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों सहित 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई। AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) ने 13 जून को ही एक बहु-विषयक टीम का गठन किया था, जो ICAO के नियमों और भारत के विमान दुर्घटना जांच नियम, 2017 के तहत जांच कर रही है। Cockpit Voice Recorder (CVR) को 13 जून को और Flight Data Recorder (FDR) को 16 जून को मलबे से बरामद किया गया था।

Air India Crash: दोनों ब्लैक बॉक्स दिल्ली लाए गए

दोनों ब्लैक बॉक्स 24 जून को दिल्ली स्थित AAIB लैब में सुरक्षा के साथ लाए गए। सामने वाले ब्लैक बॉक्स से CPM निकालकर डेटा एक्सेस कर लिया गया है और अब CVR और FDR के डेटा का विश्लेषण चल रहा है, जिससे हादसे की असली वजह जल्द सामने आने की उम्मीद है। मंत्रालय के मुताबिक, जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी और इससे विमानन सुरक्षा के मानकों को बेहतर करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें

तकनीकी खराबी के कारण 10 घंटे बाद लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं