सलमान के बाद अब उनके पिता सलीम खान को धमकी, मॉर्निंग वॉक करते वक्त महिला ने कहा- सही से रहो, वरना लॉरेंस को बता दूं क्या [After Salman, now his father Salim Khan is threatened, while taking a morning walk, the woman said – Be careful, otherwise should I tell Lawrence?]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। अभिनेता सलमान खान के पिता और राइटर सलीम खान को एक महिला ने धमकी दी है।

जब सलीम खान कार्टर रोड मॉर्निंग वॉक पर गए थे, तभी एक महिला बाइक पर एक शख्स के साथ आई और बोली- सही से रहो वरना लॉरेंस को बता दूं क्या? बांद्रा पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है।

सलमान के घर पर 14 अप्रैल को पांच राउंड फायरिंग हुई थी सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई थी।

फायरिंग करने वाले बाइक से आए थे। उन्होंने सलमान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग की और भाग गए। दो दिन बाद मुंबई पुलिस ने आरोपियों को गुजरात से अरेस्ट किया था।

मामले में पुलिस ने अब तक लॉरेंस समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से अब तक 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है।

1 मई को 6 आरोपियों में से एक अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। लॉरेंस पहले से ही अन्य मामलों में जेल में बंद है।

सलमान ने कहा था- परिवारवालों को खतरा है मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने फायरिंग मामले में 4 जून को सलमान का बयान रिकॉर्ड किया था।

सलमान ने कहा था- ‘उस दिन मैं सो रहा था जब मैंने पटाखों की आवाज सुनी। सुबह के 4.55 बजे थे। पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर आए दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर बंदूक से फायरिंग की है।’

सलमान ने ये भी बताया था कि इससे पहले भी उन्हें और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है। उन्हें विश्वास था कि लॉरेंस गैंग ने उनकी बालकनी पर फायरिंग करवाई थी।

सलमान ने कहा था, ‘पहले भी लॉरेंस और उसके गैंग ने मुझे और मेरे परिवार को मारने को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी। मुझे विश्वास है कि लॉरेंस ने अपने गैंग के साथियों की मदद से इस फायरिंग को अंजाम दिया, जब मेरे परिवार के सदस्य सो रहे थे। उसका प्लान मुझे और मेरे परिवार वालों को मारने का था, इसलिए उसने ये हमला करवाया।’

इसे भी पढ़ें

सलमान के US टूर के नाम पर फैंस से ठगी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं