स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति का विज्ञापन रद्द

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पटना। बिहार सरकार ने पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था। इसे अब रद्द कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इसे वेकेंसी का लगातार विरोध किया जा रहा था। इसी कारण इसे रद्द कर दिया गया है।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गयी वैकेंसी में सामान्य श्रेणी के लिए एक भी पद नहीं था। इसको लेकर युवाओं के साथ सियासी गलियारे का पारा चढ़ा हुआ था।

लगातार विरोध के कारण आखिरकार सरकार ने वैकेंसी को ही रद्द कर दिया। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से नोटिस जारी कर बताया गया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 रिक्त पदों के विरुद्ध प्रकाशित विज्ञापन (03/2024 PR. No. 019305 (B&C) 2023-24) को अपरिहार्य कारणवश रद्द कर दिया गया है।

साथ ही ये भी कहा गया है कि जल्द ही नये सिरे से वेकेंसी निकाली जायेगी।

इसे भी पढ़ें 

नक्सलियों ने कर रखी थी पुलिस पर हमले की तैयारी, साजिश नाकाम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं