देश के टॉप NITs में MNIT नंबर 6 पर, से मिलेगा एडमिशन

IDTV Indradhanush
2 Min Read

जयपुर, एजेंसियां। JEE Mains सेशन-2 का एग्जाम 4 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित हो रहा है। देशभर में 300 शहरों और विदेश में 26 शहरों में NTA ये एग्जाम करा रहा है।

JEE Mains स्कोर के बेसिस पर देश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों के BE/BTech कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

देश के टॉप 10 NITs में MNIT जयपुर नंबर 6 पर है। NIRF रैंकिंग के आधार पर कॉलेज की ऑल इंडिया रैंकिंग 37 है।

आइए जानते हैं यहां किन डिपार्टमेंट्स में एडमिशन ले सकते हैं और इसका क्‍या प्रोसेस है।

MNIT जयपुर में 13 डिपार्टमेंट्स हैं। इनमें आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट स्टडीज जैसे डिपार्टमेंट हैं।

कोर्सेज :

  • इन सभी डिपार्टमेंट्स से BE/BTech और मास्टर्स डिग्री कर सकते हैं।
  • इसके अलावा PhD प्रोग्राम में भी एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन :

UG कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए JEE Mains क्वालिफाई करना जरूरी है। वहीं, PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए GATE एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है।

MNIT की स्थापना मालवीय रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज के तौर पर 1963 में हुई थी। 2002 में इसे NIT स्टेटस मिला।

इसे भी पढ़ें

..तो इस वजह से रामायण के सेट पर मोबाइल हो गये बैन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं