ADM ने बैंडमिंटन खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान [ADM chased and beat badminton players, you will be surprised to know the reason]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मधेपुर, एजेंसियां। बिहार के मधेपुर में ADM पर बैडमिंटन के खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप का लगा है। खिलाड़ियों ने आरोप लगते हुए कहा है कि उसने बैडमिंटन खेलने से मन किया तो अधिकारी ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इसके साथ उन्होंने खिलाड़ी का रैकेट भी तोड़ दिया है।

किसी तरह से खिलाड़ी ने भागकर अपनी जान बचाई है। इस घटना में उसका सिर फट गया है। इस घटना के बाद सदर अस्पताल में खिलाड़ी का इलाज चल रहा है।
खिलाड़ी ने आगे कहा कि “वह डिस्ट्रिक प्लेयर है । शनिवार की शाम भी मैं बैडमिंटन खेलने के बाद अपने समय से घर जा रहा था।

इसी दौरान एडीएम ने रोक लिया और साथ में खेलने के लिए कहा। मैं तीन घंटे खेलने के कारण काफी थक चुका था। इसलिए, मैंने उनसे कहा कि मैं थक गया हूं, घर जा रहा हूं। इसके बावजूद एडीएम मुझे जबरन कोर्ट में ले गए।”

इसे भी पढ़ें

बिहार में सीएचओ की परीक्षा रद्द, एग्जाम से पहले ऑडियो और वाट्सएप चैट हुआ वायरल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं