स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा नहीं फहरा सकेंगी आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी, सीएम केजरीवाल की मांग खारिज [Aam Aadmi Party minister Atishi will not be able to hoist the tricolor on Independence Day, CM Kejriwal’s demand rejected]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल अभी जेल में है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद की जगह आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने की मांग रखी थी जिसे सामान्य प्रशासन विभाग ने खारिज कर दिया है।

विभाग के इस जवाब से ये साफ है कि झंडा फहराने के संबंध में गोपाल राय ने जो लेटर लिखा था उसका कोई महत्व नहीं है।

विभाग ने साफ कर दिया कि 15 अगस्त और 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए पहले से ही नियम बने हुए हैं और उनमें कोई बदलाव नहीं होगा।

छत्रशाल स्टेडियम में 15 अगस्त की तैयारी चल रही है। झंडा कौन फहराएगा इसका निर्णय अब एलजी आँफिस तय करेगा।

गोपाल राय ने लिखा था विभाग को पत्र

बता दें कि गोपाल राय ने अपने लेटर में लिखा था कि वो सीएम केजरीवाल से मिले हैं और सीएम केजरीवाल चाहते हैं कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतिशी तिरंगा झंडा फहराएं।

इस पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा कि जेल से सीएम केजरीवाल कोई लिखित या मौखिक आदेश नहीं दे सकते है। इसलिए ये मान्य नहीं होगा।

सीएम आँफिस को 15 अगस्त के कार्यक्रम के बारे में बताया गया, जवाब मिला कि सीएम अभी जेल में हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग ने दिया है ये जवाब

सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने जवाब में लिखा है कि दिल्ली में झंडा कौन फहराएगा ये मामला हमने हायर ऑथोरिटी के संज्ञान में डाल दिया है। उनके जवाब का इंतजार है।

यानी अब विभाग ने इस बारे में LG ऑफिस से पूछा है। सूत्रों के मुताबिक एलजी ऑफिस इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय से जो भी सुझाव आएगा उसे ही मानेगा।

इसका मतलब ये है कि दिल्ली में 15 अगस्त को झंडा कौन फहराएगा ये अब केंद्रीय गृह मंत्रालय से ही तय किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

सिसोदिया बोले- सुप्रीम कोर्ट ने तानाशाही को कुचला, केजरीवाल भी जल्द आयेंगे बाहर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं