बिहार के पटना के एक होटल में लगी भीषण आग, काले धुएं को देखकर लोगों का दहल उठा दिल [A massive fire broke out in a hotel in Patna, Bihar, people were shocked to see the black smoke]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार में आज सुबह पटना जंक्शन के पास एक होटल में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि पूरा होटल धू-धू कर जलने लगा।

वहीं आसमान में काले धुएं को देखकर लोगों का दिल दहल उठा। हादसा के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी।

आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयी । करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी, लेकिन एक घंटे में होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया।

यह आग पाल होटल से 700 मीटर दूर फ्रेजर रोड पर लगा था। मारवाड़ी वासा बिहार के मशहूर और प्रतिष्ठित मारवाड़ी आवास होटलों में शामिल है।

वहीं होटल में आग लगने से उसके आस-पास खुले बैंक और अन्य दफ्तरों में भी हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला।

इसे भी पढ़ें

बिहार में फिर आ सकती है बाढ़! गंगा का बढ़ रहा जलस्तर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं