पटना, एजेंसियां। बिहार में आज सुबह पटना जंक्शन के पास एक होटल में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि पूरा होटल धू-धू कर जलने लगा।
वहीं आसमान में काले धुएं को देखकर लोगों का दिल दहल उठा। हादसा के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी।
आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयी । करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी, लेकिन एक घंटे में होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया।
यह आग पाल होटल से 700 मीटर दूर फ्रेजर रोड पर लगा था। मारवाड़ी वासा बिहार के मशहूर और प्रतिष्ठित मारवाड़ी आवास होटलों में शामिल है।
वहीं होटल में आग लगने से उसके आस-पास खुले बैंक और अन्य दफ्तरों में भी हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला।
इसे भी पढ़ें

