आतंकियों के 9 मददगार गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद [9 helpers of terrorists arrested, arms and ammunition recovered]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

श्रीनगर, एजेंसियां: कुलगाम और अनंतनाग जिले में भारतीय सेना ने आतंकियों के कुल 9 मददगारों को गिरफ्तार किया है।

अनंतनाग में तीन और कुलगाम में आतंकियों के छह मददगार धर दबोचे गए हैं। राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके मद्देनजर इसे बड़ा एक्शन माना जा रहा है।

दोनों मामलों में दहशतगर्दों के मददगारों के कब्जे से एक पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 3 ग्रेनेड, ए.के. 47 राइफल के कुछ राउंड और पिस्तौल बरामद हुए हैं।

इसे भी पढ़ें

राजस्थान से झारखंड के 6 और गिरफ्तार, जानिये इन संदिग्ध आतंकियों को

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं