68वीं BPSC का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें भी लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप टेन में भी छह लड़कियां हैं। परीक्षा में कुल 322 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पटना की प्रियांगी मेहता टॉपर बनी हैं। उन्होंने अपने पहले प्रयास में ये सफलता पाई हैं। वहीं, टॉप 10 में 6 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

परीक्षा में सेकेंड टॉपर अनुभव, थर्ड टॉपर प्रेरणा सिंह, चौथे स्थान पर अंजली जोशी, पांचवें स्थान पर सौरभ रंजन, छठे स्थान पर आसिम खान, सातवें स्थान पर अंजली प्रभा, आठवें स्थान पर अनुकृति मिश्रा, नवम स्थान पर आकाश कुमार और दसवें स्थान पर मीमांशा रही हैं।

प्रियांगी मेहता ने सेल्फ स्टडी करके पहले प्रयास में बीपीएससी में टॉप किया है। प्रियांगी पटना के संदलपुर की रहने वाली है। उन्होंने साल 2022 में यूपीएससी भी दिया था, लेकिन सफल नहीं हो पाई। इस बार वह यूपीएससी का मेंस पास कर इंटरव्यू देने की तैयारी में लगी है।

प्रियांगी ने बताया कि सफलता के लिए जरूरी है कि पूरी तरह से पढ़ाई पर फोकस करें और सोशल मीडिया से दूरी बनाएं। प्रियांगी के पिता मिथिलेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की रिपेयरिंग शॉप चलाते हैं, जबकि मां अर्चना देवी गृहिणी है।

प्रियांगी ने सत्यम इंटरनेशनल से 10वीं, अरविंद महिला कॉलेज से 12 वीं और बीएचयू से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है।

इसे भी पढ़ें

बरियातू मंदिर के जीर्णोंद्धार के नाम पर हो रही साइबर ठगी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं