301 करोड़ की पहली किस्त जारी, 75,295 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना का लाभ [First installment of Rs 301 crore released, 75,295 beneficiaries benefit from PM Housing Scheme]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सोमवार को 75,295 लाभार्थियों को पहली किस्त का भुगतान किया गया। पटना स्थित मुख्य सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आवास स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए 301 करोड़ 18 लाख रुपये की पहली किस्त जारी की।

इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 7 लाख 90 हजार 648 आवासों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 3 लाख लाभार्थियों को आवास स्वीकृति मिल चुकी है।

पहली किस्त

इस योजना के तहत, 75,295 लाभार्थियों को 40,000 रुपये की पहली किस्त का भुगतान किया गया, और अगले 100 दिनों में दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में 80,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, इन लाभार्थियों को मनरेगा के तहत 90 दिनों की अकुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रुपये और शौचालय निर्माण के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से 12,000 रुपये मिलेंगे। इस प्रकार, प्रति लाभार्थी कुल 1,54,050 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

इस कार्यक्रम में विभागीय सचिव लोकेश कुमार सिंह, हिमांशु शर्मा, और अभिलाषा कुमारी शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें

मोदी 3.0 कैबिनेट का पहला फैसला- PM आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनेंगे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं