Land dispute: साहिबगंज में जमीन विवाद में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

Juli Gupta
1 Min Read

Land dispute:

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिले में जमीन विवाद में 3 लोगों की हत्या कर दी गई है। तालझारी थाना क्षेत्र के दुधकोल गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। नथानिएल हांसदा, उनकी पत्नी बड़की मुर्मू और वृद्ध मां नौहा मुर्मू को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला गया।

आरोपी ने किया सरेंडरः

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान एक ही परिवार के सदस्यों के तौर पर की गई है। प्रारंभिक जांच मंम पता चला है कि यह हत्याकांड जमीन विवाद को लेकर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही तालझारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच, मुख्य आरोपी ने थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें

Land dispute: धनबाद में जमीन विवाद पर भिड़ंत, पुलिस के लाठीचार्ज में दर्जनों महिलाएं घायल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं