लोजपा के 2 नेताओं की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका [2 LJP leaders dead, suspected of drinking poisonous liquor]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मधुबनी, एजेंसियां। मधुबनी जिले के बिस्की प्रखंड में लोजपा (रामविलास) के 2 स्थानीय नेताओं की मौत हो गयी है। मृतकों में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान और आईटी सेल के जिला प्रवक्ता डॉ अमरजीत कुमार यादव शामिल हैं। उनकी मौत का कारण जहरीली शराब माना जा रहा है। हालांकि अभी पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की है।

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

ललितेश्वर पासवान की पत्नी ने बताया कि मंगलवार रात उनके पति शराब पीकर घर लौटे थे और बिना कुछ खाए सो गए। कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ी, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और 2 बेटियां हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि अमरजीत यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि ललितेश्वर पासवान के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया है।

गांव में लोग कह रहे हैं कि मौत का कारण जहरीली शराब हो सकती है। लेकिन कुछ और संभावनाओं पर भी चर्चा हो रही है।

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे स्थिति साफ हो सके। बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इससे पहले सिवान जिले में भी जहरीली शराब पीने से कई मौतें हुई थी।

इसे भी पढ़ें

बिहार में फिर जहरीली शराब कहर, 1 की मौत, 5 की गई आंखों की रोशनी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं