अश्लील कंटेंट परोसने वाले 18 प्लेटफार्म ब्लॉक

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील कंटेंट परोसने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

अश्लील कंटेंट परोस रहे 18 ओटीटी, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंड्ल को ब्लॉक कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा इन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन ये मानने को तैयार नहीं थे। जिन सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक किया गया है उनमें 12 फेसबुक के, 17 एक्स के, 16 इंस्टाग्राम और 12 यूट्यूब के अकाउंट शामिल हैं।

इन प्लेटफॉर्म, अकाउंट, एप्स और वेबसाइट पर आईटी अधिनियम, आइपीसी और अशोभनीय प्रतिनिधित्व का उल्लंघन करने वाली सामग्री महिला (निषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जिन एप्स पर कार्रवाई हुई है उनमें से 7 गूगल प्ले-स्टोर पर थे और 3 एपल के एप स्टोर पर थे। सभी 57 सोशल मीडिया अकाउंट को डिसेबल कर दिया गया है।

इन्हें किया गया ब्लाकः

ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियॉन एक्स वीआईपी, बेशरम, शिकारी, खरगोश, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ़्लिक्स, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स, वीआईपी, फुगी, चिकूफ़्लिक्स एवं प्राइम प्ले।

इसे भी पढ़ें

करदाताओं का पैसा दूसरे देशों के अल्पसंख्यकों पर खर्च करना स्वीकार्य नहीं : केजरीवाल ने सीएए पर कहा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं