बिहार में 18 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा [18 new medical colleges will be opened in Bihar, Health Minister announced]

2 Min Read

Medical College:

पटना, एजेंसियां। बिहार में 18 नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इनमें 13 सरकारी और 5 प्राइवेट कॉलेज होंगे। यह प्रक्रिया अगले 4-5 साल में पूरी होगी। यह घोषणा पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसीएच) के 56वें स्थापना दिवस समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की।

उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बिहार के स्वास्थ्य ढाँचे को भी नई ताकत मिलेगी। बिहार सरकार का यह कदम राज्य के भविष्य के लिए बेहद आवश्यक साबित होगा।

Medical College: 42 तक पहुंचेगी मेडिकल कॉलेजों की संख्याः

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, “आजादी के बाद 2005 तक बिहार में सिर्फ 9 मेडिकल कॉलेज थे। पिछले 20 सालों में यह संख्या बढ़कर 24 हो गई। अब अगले 4-5 साल में 18 नए कॉलेज खुलने से कुल संख्या 42 तक पहुँच जाएगी।

इनमें 13 सरकारी और 5 प्राइवेट कॉलेज होंगे। इसके लिए बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है, जो इन कॉलेजों के संचालन को देखेगा।” मंत्री ने यह भी कहा, “एनडीए सरकार स्वस्थ और समृद्ध बिहार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है।”

Medical College: नालंदा मेडिकल कॉलेज का भी होगा कायाकल्पः

मंत्री मंगल पांडेय ने नालंदा मेडिकल कॉलेज के सभागार को 4.5 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही यहाँ 30 बेड की नशामुक्ति इकाई, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, 400 बेड का छात्रावास, स्किल लैब और दीदी की रसोई जैसी सुविधाएँ शुरू की जाएंगी।

मंत्री ने एनएमसीएच को पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित करने का भी सुझाव दिया। समारोह के दौरान उन्होंने कॉलेज की स्मारिका का विमोचन किया और मौजूदा व पूर्व प्राचार्यों तथा अधीक्षकों को सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें

Ranchi AIIMS के अलावा इन 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की तैयारी, हेमंत सरकार ने दी खुशखबरी!

Share This Article
Exit mobile version