17 साल बाद Akshay Kumar और Saif Ali Khan की जोड़ी फिर से पर्दे पर, प्रियदर्शन की फिल्म ‘हैवान’ से मचाएंगे धमाल! [After 17 years, Akshay Kumar and Saif Ali Khan’s pair will be back on screen, will create a stir with Priyadarshan’s film ‘Haivan’!]

Anjali Kumari
2 Min Read

New Movie Haivan:

मुंबई, एजेंसियां। अक्षय कुमार और सैफ अली खान 17 साल बाद फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों का नाम सुनते ही फैन्स के बीच खासी हलचल मच गई है। साल 2008 में “टशन” के बाद अब एक बार फिर दोनों सितारे प्रियदर्शन की एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म के लिए एक साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम “हैवान” होगा, जिसका अंग्रेजी में अर्थ “बीस्ट” (जानवर) है।

New Movie Haivan:सूत्रों के मुताबिक

फिल्म के विषय को ध्यान में रखते हुए यह नाम चुना गया है, क्योंकि फिल्म के किरदार और कहानी को यह नाम बेहतरीन तरीके से व्यक्त करता है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में अक्षय कुमार एक खलनायक का किरदार निभाएंगे, जबकि सैफ अली खान भी एक अहम भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म के स्क्रिप्ट को लेकर दोनों एक्टर्स काफी उत्साहित हैं, और माना जा रहा है कि शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होगी।

New Movie Haivan:प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म

प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी के बीच का करिश्मा और उनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी। फिल्म की रिलीज की योजना अगले साल की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

Sunny Deol: CID में IAS ऑफिसर बने सनी देओल, एसीपी प्रद्युमन को दिया था बड़ा टास्क, गुंडों की जमकर पिटाई की थी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं