वायनाड लैंडस्लाइड में 134 शव टुकड़ों में मिले, 341 का पोस्टमॉर्टम, 206 की पहचान हुई [134 bodies found in pieces in Wayanad landslide, postmortem of 341, 206 identified]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

डेडबॉडी ढूंढने सेना के डीप सर्च रडार मंगाए गए

वायनाड, एजेंसियां। केरल के वायनाड में 29-30 जुलाई की रात भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 341 पहुंच गई है। इन सभी शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है।

इनमें 146 शवों की पहचान हो चुकी है। 134 लोगों के शरीर के सिर्फ टुकड़े बरामद हुए हैं।
सेना ने 1 अगस्त को मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की जानकारी दी थी।

अब सिर्फ मलबे में दबे शवों को ढूंढने का काम चल रहा है। कई जगह जमीन के अंदर मलबे में 20 से 30 फीट तक शवों के दबे होने की आशंका है।

सेना ने ऐसे इलाकों को सैनेटाइज करने के लिए डीप सर्च रडार मंगाई है। यह रडार जमीन के अंदर 80 मीटर तक की गहराई में इंसानों के फंसे होने का पता लगाता है।

सेना इस रडार का इस्तेमाल बर्फीले इलाकों खासकर सियाचिन ग्लेशियर, पहाड़ी चोटियों और एवलांच के दौरान करती है।

इसे भी पढ़ें

वायनाड लैंडस्लाइड में 270 मौतें, 240 लापता, राहुल-प्रियंका आज वायनाड पहुंचेंगे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं