राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया मतदाता सूची का मुद्दा, विपक्ष ने की चर्चा की मांग [Rahul Gandhi raised the issue of voter list in Lok Sabha, opposition demanded discussion]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा में सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूची के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मतदाता सूची पर सवाल उठ रहे हैं और इसे लेकर सभी विपक्षी दल चिंतित हैं। शून्यकाल के दौरान बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘पूरे देश में मतदाता सूची पर सवाल उठाए जा रहे हैं, और सभी विपक्षी दल एक स्वर में इसे लेकर चिंता जता रहे हैं।’

राहुल ने क्या कहा

राहुल गांधी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भी इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “हम इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हैं, क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है।”

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत रॉय ने भी मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, मुर्शिदाबाद और बर्दवान क्षेत्रों में और हरियाणा में एक ही EPIC संख्या वाले मतदाता पंजीकृत हैं, जो एक गंभीर खामी है। सौगत रॉय ने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर जवाब देने और सूची में व्यापक संशोधन की मांग की, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर।

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई और कहा कि चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।

इसे भी पढ़ें

राहुल गांधी पर मानहानि का केस करेंगी प्रीति जिंटा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं