राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश के वायरल वीडियो को लेकर रोहिणी आचार्य ने कसा तंज [Rohini Acharya took a jibe at CM Nitish’s viral video during the national anthem]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के बीच अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला है।

रोहिणी आचार्य ने कसा तंज

रोहिणी आचार्य ने वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का व्यवहार हाल के दिनों में असामान्य रहा है, जिसमें सार्वजनिक मंचों पर अजीबोगरीब हरकतें, अमर्यादित बयानबाजी, और विपक्ष के नेताओं के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल शामिल है। उन्होंने कहा कि यह सब दर्शाता है कि सीएम नीतीश कुमार को तत्काल चिकित्सीय परामर्श और देखरेख की जरूरत है।

कहां घटी ये घटना

यह घटना पटना में आयोजित सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान घटी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार अचानक मुस्कराने और इशारे करने लगे, जिसे देखकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। विपक्ष ने इसे मुख्यमंत्री की गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार देते हुए उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है।

इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार अपने अजीबोगरीब बर्ताव को लेकर चर्चा में रहे हैं। विधानसभा सत्र के दौरान भी वे असामान्य हावभाव और इशारे करते नजर आए थे। विपक्षी नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री का ऐसा व्यवहार बिहार की राजनीति के लिए चिंता का विषय है।

इसे भी पढ़ें 

महिला दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मॉडल ट्रैफिक पोस्ट का उद्घाटन किया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं