राम मंदिर में रामदरबार का सिंहासन बनकर तैयार, 14 मंदिरों में स्थापना 30 अप्रैल को [The throne of Ram Darbar is ready in Ram Mandir, installation in 14 temples will be done on 30th April]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मकराना के सफेद पत्थर से बना गर्भगृह

अयोध्या, एजेंसियां। अयोध्या में रामनवमी से पहले ट्रस्ट ने भव्य राम मंदिर की 8 नई तस्वीरें जारी की हैं। इसमें फर्स्ट फ्लोर पर राम दरबार की स्थापना के लिए सफेद संगमरमर का सिंहासन बनकर तैयार हो गया है।

फर्स्ट फ्लोर पर भी सिंहासनः

ग्राउंड फ्लोर की ही तरह फर्स्ट फ्लोर पर सिंहासन बनाया गया है। गर्भगृह में भव्य नक्काशी की गई है। सामने मंडपम बनाया गया है। इसके खंभों में भी नक्काशी की गई है, जोकि जयपुर के पिंक सैंड स्टोन से बनाया गया है।

परिसर में 14 और मंदिर बने हैः

राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर के अलावा 14 और मंदिर बन रहे हैं। इनमें मूर्तियों की स्थापना के लिए अभी शुभ तिथि 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया) और प्राण प्रतिष्ठा 5 जून (गंगा दशहरा) को तय हुई है। हालांकि, ट्रस्ट की मुहर लगना अभी बाकी है।

इसे भी पढ़ें

अतुलनीय आनंद में है अयोध्या नगरी: प्रधानमंत्री मोदी ने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं