महाकुंभ से लौट रहे लोग हुए सड़क हादसा का शिकार, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल [People returning from Mahakumbh became victims of road accident, 4 died, 3 seriously injured.]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

लखनऊ, एजेंसियांप्रयागराज -अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। इस हादसा से 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दे मरने वालों में रामगढ़ जिले के भुरकुंडा के भदानीनगर क्षेत्र का अभिषेक ओझा, चालक सनाउल्ला, भुरकुंडा का सौरव गुप्ता और रांची के अभिषेक सिंह शामिल है। इसके अलावा रोहित, आकाश, रूपेश गंभीर रूप से घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार

घटना के समय, सभी लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व से लौट रहे थे। तेज रफ्तार के कारण कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसी। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

क्या कहा पुलिस ने

पुलिस का कहना है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। कार में कुल 7 लोग सवार थे। पुलिस ने घायलों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली। मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

महाकुंभ- 53 लाख लोग डुबकी लगाने पहुंचे, प्रयागराज जाम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं