महाकुंभ का 40वां दिन पर जेल के कैदी भी करेंगे पवित्र स्नान, धोएंगे अपने पाप [On the 40th day of Mahakumbh, jail prisoners will also take a holy bath and wash away their sins]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

प्रयागराज, एजेंसियां। केंद्रीय कारागार नैनी और जिला जेल में बंद 1450 कैदी शुक्रवार को जेल में ही पवित्र स्नान करेंगे। लेकिन कैसे करेंगे स्नान चलिए जानते है। दरअसल, संगम से गंगा जल कैदियों के लिए लाया गया है। इसे जेल में बने एक कुंड में डाल दिया गया है। इससे ही बंदियों को स्नान कराया जाएगा।

क्या कहां जेल अधीक्षक ने

जेल अधीक्षक रंग बहादुर ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है। पवित्र जल के आने की खबर से बंदियों में खुशी का माहौल है। केंद्रीय कारागार में लगभग 1735 बंदी सजा काट रहे हैं। लेकिन, इनमें से कई मुस्लिम धर्म से भी हैं।

ऐसे में लगभग 1450 कैदियों को संगम तट के जल स्नान करवाने की योजना है। जेल अधीक्षक रंग बहादुर ने बताया कि कैदियों को स्नान कराने की व्यवस्था पूरे प्रदेश के जेलों में की गई है। साथ ही कई जेलों में पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

महाकुंभ मेले को लेकर झारखंड के रेलवे स्टेशन अलर्ट पर, बदली व्यवस्था

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं