फिल्म ‘Chhava’ ने तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, कमाई जानकर चौंक जायेंगे [The film ‘Chhava’ broke box office records, you will be shocked to know its earnings]

IDTV Indradhanush
1 Min Read


मुंबई, एजेंसियां। फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। विक्की कौशल की यह फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रही है।
बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 597 करोड़ और 99 लाख की कमाई की थी। जबकि ‘छावा’ अब तक 570 करोड़ और 65 लाख की कमाई कर चुकी है।

ओपनिंग में ही फिल्म ने कर दिया था धमाकाः

इस फिल्म की ओपनिंग शानदार रही थी। पहले हफ्ते में 219 करोड़ 25 लाख का कारोबार हुआ था, दूसरे हफ्ते में 180 करोड़ 25 लाख, तीसरे हफ्ते में 84 करोड़ 5 लाख और चौथे हफ्ते में करीब 56 करोड़ की कमाई की।

हालांकि, यह भी सच है कि अब यह फिल्म अब धीमी पड़ रही है। फिर भी हाल की कमाई को देखकर उम्मीद की जाती है कि यह फिल्म ‘स्त्री 2’ के कलेक्शन को पार कर सकती है।

इसे भी पढ़ें

सिनेमाघरों में “छावा” के कहर से ठीक नहीं पा रही कोई और फिल्में

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं