जियो ने लॉन्च क्या ‘जियोटेल ओएस’,जानिए क्या है ‘जियोटेल ओएस’[Jio launches ‘JioTel OS’, know what is ‘JioTel OS’]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मुंबई, एजेंसियांजियो भारत के स्मार्ट टीवी उपभोक्ताओं के लिए ‘जियोटेल ओएस’ लेकर आया है। यह एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम है जो तेज, स्मार्ट और इस्तेमाल में आसान है।

‘जियोटेल ओएस’ की आवश्यकता क्यों है?

लोग हमेशा कुछ न कुछ नया बदलते वक़्त के साथ चाहते है। उसको ध्यान में रखते हुए इस ओएस में एआई-आधारित फीचर्स है, जो यूजर्स को उनकी पसंदीदा ऑप्शन ढूंढने में मदद करेंगी। इसके साथ ही, टीवी चैनल, क्लाउड गेमिंग और ओटीटी ऐप्स का एक समग्र अनुभव मिलेगा। यह ओएस नियमित अपडेट्स के साथ नए ऐप्स और तकनीक लता रहेगा।

बता दे भारत में करीब 3.5 करोड़ कनेक्टेड टीवी हैं, लेकिन कई उपभोक्ताओं को ध्यान सीमित कस्टमाइजेशन, उच्च गुणवत्ता वाली क्षेत्रीय सामग्री की कमी और सहज अनुभव की समस्या रहती है। ‘जियोटेल ओएस’ इन सभी समस्याओं का समाधान करेगा।

21 फरवरी, 2025 से यह ऑपरेटिंग सिस्टम थॉमसन, कोडक, बीपीएल और जेवीसी ब्रांड के स्मार्ट टीवी में उपलब्ध होगा, और भविष्य में अन्य ब्रांड भी इसमें शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें

भारत में टेलीकॉम के क्षेत्र में बेहतरी के लिए साथ आए 12 प्रमुख ऑपरेटर्स, जियो और एयरटेल शामिल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं