चायवाले ने फैलाई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह [Tea seller spread rumor of fire in Pushpak Express]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पैसेंजर्स उतरकर ट्रैक पर खड़े थे दूसरी ट्रेन ने कुचल दिया

मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के जलगांव में 22 जनवरी को हुए रेल हादसे में 13 लोग मारे गए थे। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने की अफवाह सबसे पहले एक चायवाले ने फैलाई थी।

इसके बाद 2 लोग चलती ट्रेन से कूद गए। किसी ने चेन पुलिंग की और कई पैसेंजर्स ट्रेन से उतर गए। दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने 23 पैसेंजर्स को कुचल दिया।

3 शवों की शिनाख्त बाकी: हादसे में जान गंवाने वाले 13 में से 10 लोगों की पहचान हो गई है। 3 की पहचान की जा रही है। मृतकों में 4 नेपाल के हैं। कर्नाटक एक्सप्रेस से कटने के बाद कई लोगों की बॉडी टुकडों में बंट गई थी। रेस्क्यू टीम और आसपास के लोगों ने चादरों में इन टुकड़ों को इकट्ठा किया।

इसे भी पढ़ें

महाराष्ट्र में रेल हादसा, 14 लोगों की मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं