केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आइपीएस नैय्यर हसनैन ने संभाला इओयू का दायित्व, भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा [IPS Nayyar Hasnain, who returned from central deputation, took over the responsibility of EOU, will tighten the noose on corruption]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की कमान अब फिर से आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान के हाथों में है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद अब वे बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं।

सोमवार को उन्होंने इस जिम्मेदारी को ग्रहण किया और बिहार पुलिस की इस महत्वपूर्ण इकाई को मजबूती से दिशा देने का संकल्प लिया।

प्रभावी रहा था इस आइपीएस का पूर्व का कार्यकाल

नैय्यर हसनैन खान की वापसी का खास महत्व है क्योंकि इससे पहले उन्होंने लंबे समय तक ईओयू की जिम्मेदारी संभाली थी और उनके कार्यकाल में कई बड़े माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी। उनका काम भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती से लड़ना और माफियाओं को पकड़ना रहा है, जिसके चलते राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ

इसे भी पढ़ें

पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात सोनू के पैर में लगी गोली

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं