कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने फिर आलाकमान को दिखाये तेवर [Congress leader Tariq Anwar again showed his attitude to the high command]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

पटना, एजेंसियां। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने एक बार फिर आलाकमान को नसीहत दी है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तुरंत तैयारी शुरू करने को कहा है। कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली के चुनावों में कांग्रेस को मिली हार से हमें सबक लेना चाहिए और बिहार चुनाव में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिना देरी किए गठबंधन में कोई भी गांठ खत्म करनी होगी, खासकर आरजेडी के साथ गठबंधन को लेकर।तारिक अनवर ने पार्टी हाईकमान को अलर्ट करते हुए कहा कि बिहार चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं और अब हमारे पास समय नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि जेडीयू और भाजपा के बीच पहले से ही गठबंधन की बातें तय हो चुकी हैं और वे चुनाव प्रचार की तैयारियों में भी जुट चुके हैं।

कांग्रेस के लिए बिहार चुनाव अहमः

मीडिया से बातचीत करते हुए तारिक अनवर ने कहा, “हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में कांग्रेस की हार के बाद अब बिहार चुनाव बहुत अहम हो गया है। इसका असर सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी पड़ेगा। हमारी पार्टी और हमारे सहयोगी दलों की जिम्मेदारी है कि बिहार में भाजपा और जेडीयू को हराया जाए। इसके लिए हमें अब देरी नहीं करना चाहिए। चुनाव से कुछ सप्ताह या दिन पहले सक्रिय होने से कोई फायदा नहीं होगा। हमें अभी से बिहार चुनाव की तैयारी शुरू करनी चाहिए।”

गठबंधन में शुरू हो बातचीतः

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गठबंधन स्तर पर भी स्पष्टता हासिल करनी चाहिए, खासकर यह तय करना चाहिए कि किस सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार होगा, आरजेडी को कौन सी सीटें मिलेंगी, और लेफ्ट की ओर से कौन उम्मीदवार उतारे जाएंगे।

तारिक अनवर ने यह भी कहा कि पार्टी को आरजेडी के साथ सभी मुद्दों को जल्द सुलझा लेना चाहिए। वहीं, दूसरी ओर, पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में लगातार दौरे किए हैं और चुनाव प्रचार में भी आक्रामक रुख अपनाया है। ऐसे में कांग्रेस को भी अपनी तैयारियों को तेज करना होगा।

इसे भी पढ़ें

सीएम आतिशी का आरोप: नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा वोटों में हेराफेरी की साजिश कर रही है

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं