ऑनलाइन गेमिंग पर SC का बड़ा फैसला: याचिका खारिज, याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने की सलाह [SC’s big decision on online gaming: Petition rejected, petitioner advised to go to High Court]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता शेख रहीम, जो खुद 2016 में ऑनलाइन गेमिंग में 16 लाख रुपये गंवा चुके हैं, ने इन गेमिंग कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने और प्रचार करने वाली हस्तियों, जैसे सनी लियोनी, तमन्ना भाटिया, काजल अग्रवाल आदि को भी पक्षकार बनाने की मांग की थी।

रहीम ने किया दावा
रहीम ने दावा किया कि ये कंपनियां लोगों को ठग रही हैं और विदेशी कंपनियों के कारण भारत का पैसा बाहर जा रहा है। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया कि बैंक संदिग्ध लेनदेन की जांच नहीं कर रहे और सरकार इन वेबसाइट्स पर रोक नहीं लगा रही।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा
सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता से पूछा कि जब वह खुद गेम खेलते थे, तो अब इसके खिलाफ क्यों हैं? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि दिल्ली हाई कोर्ट ने पहले इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो रहीम को वहीं वापस जाना चाहिए। इस फैसले के साथ, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

इसे भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट का कड़ा आदेश: एसिड अटैक पीड़ितों को इलाज से वंचित करने पर निजी अस्पतालों को नोटिस जारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं