अमित शाह का बंगाल दौरा टला, जल्द होगी नयी तारीख की घोषणा [Amit Shah’s Bengal tour postponed, new date will be announced soon]

2 Min Read

कोलकाता, एजेंसियां। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा फिलहाल टाल दिया गया। शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार, गृहमंत्री 29 मार्च की रात कोलकाता पहुंचनेवाले थे और 30 मार्च को भाजपा की कई अहम बैठकों में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब ईद त्योहार के कारण यह दौरा स्थगित कर दिया गया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि अमित शाह जल्द ही बंगाल का दौरा करेंगे और नये कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जायेगी। यह पहली बार नहीं है जब गृहमंत्री का बंगाल दौरा टला है।

इससे पहले जनवरी में उन्हें पूर्वी मिदनापुर जिले में एक सार्वजनिक रैली को सम्बोधित करने और पार्टी की संगठनात्मक बैठकों में शामिल होने के लिए आना था, लेकिन तब भी अन्य व्यस्तताओं के कारण दौरा रद्द कर दिया गया था।

अगले साल पश्चिम बंगाल में होने हैं विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में न केवल अमित शाह बल्कि भाजपा के अन्य केन्द्रीय नेता भी राज्य का लगातार दौरा करेंगे। इस दौरे का महत्त्व इसलिए भी था, क्योंकि भाजपा जल्द ही अपने नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करनेवाली है। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार केंद्र में मंत्री हैं और भाजपा के ‘एक व्यक्ति, एक पद’ नीति के तहत वह लम्बे समय तक प्रदेश अध्यक्ष नहीं रह सकते।

हाल ही में पश्चिम बंगाल भाजपा ने 25 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी की थी, जिनमें 15 नये चेहरे शामिल हैं। राज्य में भाजपा के कुल 43 संगठनात्मक जिले हैं, जो 42 लोकसभा और 294 विधानसभा सीटों को कवर करते हैं। पूरी सूची जारी होने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी।

इसे भी पढ़ें

अमित शाह 29 मार्च को पटना में बिहार के नेताओं के साथ करेंगे बैठक

Share This Article
Exit mobile version