अनंतनाग के जंगल में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी ठिकाने का किया भंडाफोड़, आतंकियों को घेरा [Security forces busted terrorist hideout in Anantnag forest, surrounded terrorists]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

अनंतनाग, एजेंसियां। अनंतनाग जिले के एक जंगल में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इसका इस्तेमाल आतंकवादी रसद अड्डे के रूप में कर रहे थे। यहां से 200 खाली एके कारतूस, दो गैस सिलेंडर, एक चीनी ग्रेनेड, एक नाइट विजन डिवाइस (एनवीडी), बिस्तर, बर्तन और खाने के पैकेट बरामद किये गये हैं।

सूचना के आधार पर चला तालाशी अभियान

अधिकारियों ने बताया कि इस ठिकाने का भंडाफोड़ विशेष अभियान समूह (एसओजी) अनंतनाग, सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने संगलान जंगल के ऊंचे इलाकों में उत्तरसू पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में किया। पुलिस ने कहा कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुरक्षाबलों ने घने जंगल क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया, जिससे इस ठिकाने का पता चला।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इसका इस्तेमाल आतंकवादी रसद अड्डे के रूप में कर रहे थे। बरामद की गई वस्तुओं में 200 खाली एके कारतूस, दो गैस सिलेंडर, एक चीनी ग्रेनेड, एक नाइट विजन डिवाइस (एनवीडी), बिस्तर, बर्तन और खाने के पैकेट शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें

कश्मीरः आतंकी हमले में एक जवान शहीद, 5 घायल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं