Land dispute:
धनबाद। धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के आसानबनी गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सेल (SAIL) द्वारा ग्रामीणों की जमीन पर कथित रूप से बिना मुआवजा दिए कार्य शुरू कराए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें दर्जनों महिलाएं घायल हो गईं और कई पुरुषों को भी चोटें आईं।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना या समझौते के उनकी जमीन पर काम शुरू किया जा रहा था, जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, वे अपनी जमीन पर किसी भी प्रकार का काम नहीं होने देंगे। पुलिस ने इस दौरान कई ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति बिगड़ने से पहले नियंत्रण में लाने के लिए ही बल प्रयोग किया गया। फिलहाल, घायल महिलाओं का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में कराया जा रहा है।
गांव में जबरदस्त आक्रोश है
इस घटना के बाद गांव में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है। यह घटना जमीन अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर चल रहे लंबे विवादों की एक और कड़ी बन गई है, जिसमें प्रशासन और स्थानीय जनता आमने-सामने आ गए हैं।
इसे भी पढ़ें
रांची के कांके में फायरिंग, जमीन विवाद में युवक को मारी गोली