45 मिनट की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई
मुंबई, एजेंसियां। मुंबई के कोस्टल रोड पर बुधवार रात करीब 10:20 बजे एक लेम्बोर्गिनी कार में आग लग गई। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कार में कितने लोग सवार थे और आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।
गौतम सिंघानिया ने शेयर किया वीडियोः
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायरफाइटर्स को तुरंत मौके पर भेजा गया।
करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। बिजनेस टाइकून गौतम सिंघानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आग का वीडियो शेयर किया है।
ऑरेंज कलर की कार गुजरात नंबर की है। वीडियो में कार के केबिन में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और एक व्यक्ति उसे बुझाने का प्रयास कर रहा है।
इसे भी पढ़ें
गया : ट्रक से टकराने के बाद बाइक में लगी आग, दो की मौत एक घायल