दिनांक – 06 मार्च 2025
दिन – गुरूवार
विक्रम संवत – 2081
शक संवत -1946
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – सप्तमी सुबह 10:50 तक तत्पश्चात अष्टमी
नक्षत्र – रोहिणी रात्रि 12:05 तक तत्पश्चात मृगशिरा
योग – विष्कंभ रात्रि 08:29 तक तत्पश्चात प्रीति
राहुकाल – दोपहर 02:19 से शाम 03:47 तक
सूर्योदय 06:09
सूर्यास्त – 05:43
दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे
व्रत पर्व विवरण- होलाष्टक प्रारंभ
विशेष- सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
09फरवरी के महायोग पर यह उपाय करने से होगी समृद्धि की वृद्धि
घमौरियों हों तो
- नीम के १० ग्राम फूल व थोड़ी मिश्री पीसकर पानी में मिला के खाली पेट पी लें | इससे घमौरियाँ शीघ्र गायब हो जायेंगी |
• नारियल तेल में नींबू-रस मिलाकर लगाने से घमौरियाँ गायब हो जाती हैं ।
मुलतानी मिट्टी लगा के कुछ मिनट बाद स्नान करने से गर्मी और घमौरियों का शमन होता है|
इसे भी पढ़ें