दिनांक – 06 जनवरी 2025
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2081
शक संवत -1946
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – पौष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – सप्तमी शाम 06:23 तक तत्पश्चात अष्टमी
नक्षत्र – उत्तरभाद्रपद शाम 07:06 तक तत्पश्चात रेवती
योग – परिघ 07 जनवरी रात्रि 02:05 तक तत्पश्चात शिव
राहुकाल – सुबह 08:39 से सुबह 10:01 तक
सूर्योदय 06:28
सूर्यास्त – 05:20
दिशाशूल – पूर्व दिशा मे
व्रत पर्व विवरण – पंचक
विशेष- सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
मकर संक्रांति की संपूर्ण जानकारी
मन की शान्ति
मोर पंख आसन के नीचे रखने से मन में शान्ति मिलती है, ध्यान भजन में मन लगता है ।
बच्चों का रोना
रात को बच्चे उठकर रोते हैं तो दूध आदि पिलाकर/पिलाते हुए सिर पर हाथ घुमाते हुए गुरु मंत्र जप करें, तुलसी की माला पहनाये।
भोजन के पहले और बाद में
भोजन के पहले और बाद में चिंता की बात न सुनो, न सुनाओ; किसी को दुःख की बात सुनानी हो तो देर से सुनाओ, जरा बुद्धिमानी से सुनाओ; दुःख सहने की शक्ति भरते हुए उसे दुःख की बात बताओ
इसे भी पढ़ें