रांची। कुड़मी समाज का आंदोलन फिर तेज हो गया है। कुड़मी समाज ने अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम की घोषणा की है। 5 अप्रैल को खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुली और आद्रा रेल मंडल के कुशतौर स्टेशन से इसकी शुरुआत की गई। बुधवार की सुबह 5 बजे से ये लोग पटरियों पर बैठे हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 48 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। कई ट्रेन के रास्ते बदले जायेंगे। बता दें कि कुड़मी समाज खुद को आदिवासी में शामिल करने की मांग कर रहा है। पहले भी कुड़िमी समाज के लोगों ने रेल चक्का जाम किया था। आंदोलन की सीधा प्रभाव पश्चिम बंगाल, झारखंड पर पड़ेगा। झारखंड में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। नीमडीह रेलवे स्टेशन में तीन राज्यों के लोग एक साथ जुटे हैं। कुड़िमियों के आंदोलन तेज होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।
य ट्रेनें हुईं रद्द
• 08015 खड़गपुर-झारग्राम मेमू स्पेशल
• 08055 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
• 08060 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
• 08069 संतरागाछी-झारग्राम मेमू स्पेशल
• 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
• 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस
• 08160 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 08071 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
• 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
• 18033 हावड़ा-घाटसिला मेमू एक्सप्रेस
• 08050 झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
• 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस
• 03597 रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल
• 08697 झारग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल
• 18019 झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस
• 12022 बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
• 18034 घाटसिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
• 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
• 12376 जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस
• 08698 पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल
• 08070 झारग्राम-संतरागाछी मेमू स्पेशल
• 08642 बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल
*08641 आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल
• 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
• 08648 बरभूम-आद्रा मेमू स्पेशल
• 18020 धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस