Kolkata gang rape: कोलकाता गैंगरेप की CCTV फुटेज से पुष्टि, आरोपी छात्रा से जबर्दस्ती करते दिख रहे [Kolkata gang rape confirmed by CCTV footage, accused can be seen forcing themselves on the student]

0
103
Ad3

Kolkata gang rape:

कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता की लॉ छात्रा से गैंगरेप मामले में CCTV फुटेज से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने 25 जून की दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक करीब 7 घंटे की फुटेज बरामद की है। इसमें आरोपी पीड़ित छात्रा को गार्ड के कमरे में जबरदस्ती ले जाते हुए दिख रहे हैं। इससे छात्रा की लिखित शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होती है। मामले में गठित SIT के सदस्यों की संख्या 5 से बढ़ाकर 9 कर दी गई है।

Kolkata gang rape:मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि:

पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट शनिवार को आई थी। इसमें भी रेप की पुष्टि हुई। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता से जबरदस्ती करने, शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने के निशान मिले हैं। मारपीट की भी बात सामने आई है।

Kolkata gang rape:आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी:

FIR के मुताबिक, आरोपी मनोजीत ने पीड़िता को शादी का ऑफर दिया था, लेकिन उसने मना कर दिया था, क्योंकि लड़की पहले से ही रिलेशनशिप में थी। 25 जून को छात्रा जब काम से कॉलेज गई तो आरोपी उसे एक कमरे में ले गए और गेट बंद कर दिया। लड़की ने आरोपियों के पैर पकड़कर बाहर जाने का कहा, लेकिन आरोपी नहीं माने। उन्होंने वारदात का वीडियो बनाया और कहा कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो वायरल कर देंगे।

इसे भी पढ़ें 

कोलकाता गैंगरेपः मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि, शरीर पर काटने, खरोंच के निशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here