Kolkata gang rape :
कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता में LLB की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट के वकील सत्यम सिंह ने सोमवार, 30 जून को एक याचिका दाखिल कर इस गंभीर मामले की CBI से जांच कराने और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसे संपन्न कराने की मांग की है। याचिका में यह भी कहा गया है कि पीड़िता को पर्याप्त सुरक्षा और मुआवजा दिया जाए तथा जांच निश्चित समय सीमा के भीतर पूरी की जाए।
Kolkata gang rape :तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा
याचिकाकर्ता ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा द्वारा पीड़िता के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयानों का भी ज़िक्र करते हुए इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना 25 जून की है जब साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ दो सीनियर स्टूडेंट्स और एक पूर्व छात्र ने मिलकर गैंगरेप किया। यह मामला सामने आते ही राज्यभर में राजनीतिक और सामाजिक आक्रोश फैल गया।
Kolkata gang rape :राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निकालीं रैलियां
भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, माकपा और कई नागरिक संगठनों ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर रैलियां निकालीं। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जब तक ममता बनर्जी सत्ता में रहेंगी, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकती। उन्होंने मुख्यमंत्री पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस ने खिदरपुर में प्रदर्शन किया, वहीं भाजपा की युवा शाखा ने हाटीबागान में रैली निकाली। सभी दलों ने एक स्वर में कहा कि बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा अब संकट में है और ऐसे मामलों में सरकार की निष्क्रियता अस्वीकार्य है। अब नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है।
इसे भी पढ़ें
Kolkata gang rape: कोलकाता गैंगरेप की CCTV फुटेज से पुष्टि, आरोपी छात्रा से जबर्दस्ती करते दिख रहे