अहमदाबाद। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से लगभग 1205 दिनों बाद टेस्ट शतक आया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में अपना 28वां शतक पूरा किया। विराट ने 39 महीने बाद टेस्ट में शतक जड़ा है। इससे पहले कोहली ने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक लगाया था। कोहली टेस्ट में 3 साल 3 महीने और 2 सप्ताह बाद उनके बैट से टेस्ट शतक लगाया है। कोहली के शतक के साथ भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 484 पहुंच गया है। वहीं उनका साथ दे रहे अक्षर पटेल भी क्रीज पर डटे हैं।
भारतीय टीम की पारी की बात करें, तो शुभमन गिल ने 128 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए तो चेतेश्वर पुजारा ने 42 रन जोड़े। जडेजा ने 23 तो श्रीकार भरत ने 44 रन बनाए।