रांची। झारखंड विधानसभा दूसरे चरण में होने वाले 38 विधानसभा सीट पर एनडीए और इंडी गठबंधन की ओर से प्रचार प्रसार तेज है। इसी कड़ी में आज महगामा विधानसभा क्षेत्र से दीपिका पांडे सिंह के समर्थन में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने पहुँचे, इस दौरान वह भाजपा पर खूब बरसे।
वहीं इस सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी को अपने दूसरे सभा में शामिल होने के लिए बेरमों कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह के समर्थन में जाना था, लेकिन इस दौरान इनके चॉपर को काफी देर तक गोड्डा में रोक दिया गया। जिस कारण राहुल गांधी को बेरमो में जनसभा करने के लिए तकरीबन आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
एटीसी की ओर से राहुल गांधी की चॉपर को उड़ने की नहीं मिली अनुमति
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के चकाई में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जाना था। इस कड़ी में वे दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए देवघर एयरपोर्ट पहुंचे, फिर यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से बिहार के लिए निकल पड़े। जिस कारण एटीसी की ओर से एयर ब्लॉक करते हुए राहुल गांधी की चॉपर को उड़ने की अनुमति नहीं दी गई। जिस कारण उन्हें आधे घंटे तक इंतज़ार करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें