प्रशासनिक कार्यों का 37 साल का है अनुभव
नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकार ने यूपीएससी के नए चेयरमैन की नियुक्ति कर दी है। 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन को यूपीएससी का नया चेयरमैन निुयक्त किया गया है।
उनकी नियुक्ति 1 अगस्त 2024 से प्रभावी होगी। वह जुलाई 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुई हैं।
बता दें कि प्रीति सूदन को प्रशासनिक कार्यों का लगभग 37 साल का अनुभव है। उन्होंने बतौर आईएएस कई विभागों व कई योजनाओं के लिए कार्य किया है।
बता दें कि यूपीएससी चेयरमैन का पद मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद से खाली हुआ था, जिसके बाद अब यूपीएससी ने इस पर नए चेयरमैन की नियुक्ति कर दी है। मनोज सोनी ने व्यक्तिगत कारणों के वजह से इस्तीफा दिया था।
आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस हैं प्रीति सूदन
यूपीएससी की नवनियुक्त चेयरमैन प्रीति सूदन आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। यूपीएससी के जरिये वह 1983 में आईएएस बनी थीं। 4 साल पहले ही वह रिटायर हुई हैं। अपने कार्यकाल में वह केंद्र सरकार के कई विभागों में कार्यरत रही हैं।
कुछ समय के लिए वह केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में भी रहीं। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय के सचिव के रूप में भी उन्होंने कार्य किया। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग में भी उनकी नियुक्ति हुई।
प्रीति सूदन भारत सरकार की स्वास्थ्य सचिव के पद पर भी रहीं। उनका कार्यकाल अक्टूबर 2017 से जुलाई 2020 तक रहा। उन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान मुख्य रणनीतिकार की भूमिका निभाई।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत मिशन में की है सराहनीय कार्य
रिटायर्ड आईएएस प्रीति सूदन ने अपने कार्यकाल में कई चर्चित व सराहनीय कार्य किए। कहा जाता है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत मिशन पर भी उन्हों ने सराहनीय कार्य किया।
इसके अलावा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल आयोग के गठन में भी उनका योगदान रहा। उन्होंने ई सिगरेट पर भी प्रतिबंध लगाया था, जो काफी चर्चा में रहा।
वह आंध्र प्रदेश में भी वित्त विभाग योजना विभाग आपदा प्रबंधन पर्यटन आदि विभागों में कार्यरत रहीं। प्रीति सूदन वर्ल्ड बैंक के सलाहकार के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें