चेन्नई। कोलकाता वर्सेस हैदराबाद आईपीएल 2024 फाइनल आज यानी रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।
ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान -श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।
खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। फैंस भी इसके लिए अति उत्साहित हैं क्योंकि ऐसा बहुत कम बार होता है जब चेन्नई और मुंबई के अलावा टीमें फाईनल खेलती हैं।
दोनों टीमें इससे पहले लीग स्टेज और क्वालीफायर-1 में 1-1 बार भिड़ चुकी है। दोनों ही बार कोलकाता हैदराबाद को धूल चटाने में कामयाब रहा था।
ऐसे में फाइनल में एसआरएच की नजरें हिसाब चुकता कर ट्रॉफी जीतने पर होगी, वहीं केकेआर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा।
दोनों के बीच क्या है हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल के इतिहास में कुल 27 बार आमना-सामना हुआ है।
27 में से 18 मैच जीतकर केकेआर ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं एसआरएच के हाथ इस दौरान 9 जीत लगी है।
इस सीजन यह दोनों टीमें दो बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है और इन दोनों ही बार कोलकाता ने हैदराबाद को धूल चटाई थी।
पहली मुलाकात इन दोनों टीमों की लीग स्टेज में हुई थी, जहां केकेआर 4 रन से जीता था, वहीं क्वालीफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से धोया था।
इसे भी पढ़ें