रांची। जेईई मेन का रिजल्ट जारी हो गया है। इसके साथ ही जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेईई मेन के स्कोर के माध्यम से झारखंड के राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र नामांकन ले सकेंगे।
इसमें नामांकन की प्रक्रिया ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) व सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) से होगी। इसके माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आइटी एवं अन्य गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट में नामांकन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
जेईई मेन के स्कोर के आधार पर एनआईटी जमशेदपुर में 751 सीटें, ट्रिपल आईटी रांची में 270, एनआईएएमटी रांची में 270, बीआईटी मेसरा में 930 बीटेक सीटों पर नामांकन ले सकेंगे। जोसा और सीसैब काउंसिलिंग की प्रक्रिया जेईई एडवांस्ड की परीक्षा परिणाम के बाद शुरू होगी।
एनआईटी जमशेदपुर में बीटेक के आठ ब्रांच हैं। इसमें कुल 751 सीटें हैं। 50 प्रतिशत सीटें झारखंड के छात्रों के लिए आरक्षित है। पिछले साल होम स्टेट में जेनरल कैटेगरी में क्लोजिंग रैंक 79,035, ओबीसी में 99,368 था।
वहीं दूसरे राज्य के लिए जेनरल कैटेगरी में क्लेाजिंग रैंक 64,898, ओबीसी के लिए क्लोजिंग रैंक 82,002 था। ट्रिपल आइटी रांची के बीटेक कोर्स में कुल चार ब्रांच हैं। इसमें कुल 270 सीटों पर नामांकन होगा।
इसमें पिछले साल कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग(सीएसई) में जनरल कैटेगरी के लिए क्लोजिंग रैंक 37,119, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में क्लोजिंग रैंक 48,160, सीएसई डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 32,655, ईसीई एंबेडेड सिस्टम एंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स में क्लोजिंग रैंक 42,619 रहा।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, एनआईएएमटी रांची में चार बीटेक कोर्स हैं। जिसमें कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 60 सीट, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग में 60 सीट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 75 छात्र व मेटलर्जी एंड मेटेरियल्स इंजीनियरिंग में 75 सीटें हैं।
पिछले साल ओपन कैटेगरी में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में क्लोजिंग रैंक 49,674, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग में क्लोजिंग रैंक 82,221, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 65,805 और मेटलर्जी एंड मेटेरियल्स इंजीनियरिंग में 80,719 क्लोजिंग रैंक था।
इसे भी पढ़ें
TMC का दावा-BJP ने रची संदेशखाली में साजिश, महिलाओं को रेप का आरोप लगाने के लिए उकसाया