ईडन गार्डन,कोलकाता : IPL 2024 के 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। जिसमें केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से धूल चटा दिया है।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
तो वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम 16.3 ओवर में 3 विकेट की नुकसान पर दिल्ली पर जीत दर्ज कर लिया।
केकेआर की ओर से सबसे अधिक विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट ने 33 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौके समेत 68 रन, श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौके मारकर 33 रन, वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके मारकर 26 रन, सुनील नारायण ने 10 गेंदों में 3 चौके जड़कर 15 रन और रिंकू सिंह ने 11 गेंदों में 1 चौका लगाकर 11 रन बनाकर जीत दर्ज कर लिया।
तो वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर भारी पड़ गया।
दिल्ली की टीम की ओर कुलदीप यादव को छोड़कर दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े को पार नहीं कर सका।
जिसमें कुलदीप यादव ने 26 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौके जड़कर 35 रन, ऋषभ पंत ने 20 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके 27 रन, अभिषेक पोरेल ने 15 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके 18 रन, अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 15 रन, पृथ्वी शॉ ने 7 गेंदों में 5 चौके मारकर 13 रन,जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 7 गेंदों में 12 रन, रसिख सलाम ने 10 गेंदों में 8 रन, शाइ होप ने 3 गेंद में 6 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने 4 रन, कुमार कुशाग्र और लिज़ाद विलियम्स ने 1-1 रन ही बना पाएं।
इसे भी पढ़ें