गिरिडीह,एजेंसियां: पुलिस ने 12 घंटे के भीतर अपहृत युवक को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया और 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त की है।
बता दें कि जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चतरो निवासी डॉ लक्ष्मण दास के पुत्र पवन दास का अपहरण अपराधियों ने कर लिया था।
पवन रात के समय अपनी बाइक से दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। अपराधियों ने बाइक सहित उनका अपहरण कर लिया था।
इस मामले में डॉ लक्षमण दास के लिखित आवेदन के आधार पर देवरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी और पवन की सकुशल बरामदगी हो गयी।
ऐसे हुई बरामदगी
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसडीपीओ, खोरिमहुआ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। छापामारी टीम ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए अपने गुप्तचरों और तकनीकी सेल की भी मदद ली।
साक्ष्यों के आधार पर त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर अपहृत युवक पवन कुमार दास को उसके बाइक सहित सकुशल बरामद कर लिया गया।
अपहरण में इस्तेमार कार भी बरामद
पुलिस ने बताया कि अपहरण के दौरान इस्तेमाल की गई मारुति ओमनी वैन भी बरामद हुई है। साथ ही छापेमारी कर जिले के अलग-अलग स्थानों से घटना में संलिप्त सभी 6 अपराधकर्मियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं बाइक को बरामद किया गया है।
इसे भी पढ़ें
विदेशी साइबर अपराधियों से मिलकर ठगी कर रहा था रांची का ये गैंग