नई दिल्ली, एजेंसियां। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर I.N.D.I.A. ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘सभापति राज्यसभा में स्कूल के हेडमास्टर की तरह व्यवहार करते हैं।
कभी सरकार की तारीफ के कसीदे पढ़ते हैं, कभी खुद को RSS का एकलव्य बताते हैं। सदन के अंदर प्रतिपक्ष के नेताओं को अपने विरोधी के तौर पर देखते हैं। इन्हीं वजहों से हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हुए।’
TMC सांसद सिंधिया से बोले- आप लेडी किलर हैं:
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में BJP सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेडी किलर कहा। इसके बाद सदन में हंगामा हुआ और कार्यवाही स्थगित कर दी गई। भाजपा ने बनर्जी को सस्पेंड करने की मांग की है। सिंधिया ने बनर्जी पर निजी टिप्पणी करने का आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें
धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, I.N.D.I.A. के 60 सांसदों ने दस्तखत किए