आतिशबाजी के दौरान हुआ हादसा
कोच्चि, एजेंसियां। केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के निकट एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना में शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढक़र 5 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे राजिथ का मंगलुरु के एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा था और सुबह उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘वह 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गया था।’’
इससे पहले मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुई इस दुर्घटना में चार लोगों की जान जा चुकी है, जिसके बाद अब इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढक़र पांच हो गई है।
कासरगोड जिला प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना में 154 लोग घायल हुए थे जिनमें से 100 को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
जिला प्रशासन ने बताया कि 100 में से 63 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज हो रहा था जिनमें से नौ गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में थे।
इसे भी पढ़ें