वकील बोले- केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं, CBI का आरोप- शराब नीति बनाने में वे शामिल
नई दिल्ली, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट में आज दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े CBI केस में CM अरविंद केजरीवाल की 2 याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई।
इनमें दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत से इनकार करने और अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिकाएं शामिल हैं।
केजरीवाल की तरफ से एडवोकेट डॉ. एएम सिंघवी और CBI की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू दलीलें रख रहे हैं। केजरीवाल के वकील ने दलील दी है कि केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं।
CBI ने आरोप लगाया है कि इस घोटाले से मिले पैसे से आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ है। जांच में पता चला है कि केजरीवाल शुरू से ही शराब नीति बनाने और लागू करने की साजिश में शामिल थे।
इसे भी पढ़ें