दवाएं रखने और घर के खाने की इजाजत
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट ने तीन दिन की CBI कस्टडी में भेज दिया है।
कोर्ट ने उन्हें इजाजत दी है कि वे रोजाना अपनी पत्नी और अपने वकील से 30 मिनट मिल सकेंगे। इसके साथ उन्हें अपनी दवाएं रखने और घर के खाने की अनुमति दी गई है।
आज सुबह ही सीबीआइ ने किया गिरफ्तार
बुधवार सुबह CBI ने शराब नीति केस में भ्रष्टाचार के आरोप में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद CBI ने उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश कर 5 दिन की कस्टडी मांगी। कोर्ट ने करीब 4 घंटे तक दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। शाम 7 बजे कोर्ट ने फैसला सुनाया। Ranchi News
अगली सुनवाई 29 जून को होगी।
सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा कि मीडिया में खबर चलाई जा रही है कि मैंने सिसोदिया पर शराब नीति के आरोप लगाए हैं।
यह गलत है। मैंने कहा था कि कोई दोषी नहीं हैं। सिसोदिया भी दोषी नहीं हैं। इस पर CBI के वकील ने कहा कि मीडिया में जो चल रहा है वह सब सही है। सब फैक्ट्स पर आधारित है।
इसे भी पढ़ें