बेंगलुरू, एजेंसियां। कर्नाटक सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को बायकॉट करने का फैसला वापस ले लिया है।
SBI और PNB ने सरकार को एक साल के ब्याज के साथ गबन किए गए 22.67 करोड़ का भुगतान कर दिया है।
सरकार का आरोप था कि SBI और PNB ने सरकारी धन का गलत इस्तेमाल किया है।
15 दिन की रोक लगाई थी
दोनों बैंकों की अपील के बाद सरकार ने 16 अगस्त को अपने सर्कुलर पर 15 दिनों के लिए रोक लगाई थी।
इन बैंकों से अपना पैसा निकालने और अकाउंट को बंद करने को कहा गया था।
साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों और स्थानीय निकायों को इन बैंकों से अपना पैसा निकालने का आदेश दिया गया था।
SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंकः
SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.17 लाख करोड़ रुपए है।
SBI में केंद्र सरकार की 56.92% हिस्सेदारी है।
पंजाब नेशनल बैंक दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जिसकी मार्केट वैल्यू 1.25 लाख करोड़ रुपए है।
राज्य सरकार के कर्मचारियों की पेंशन हो या फिर अन्य फाइनेंशियल काम आमतौर पर इन्हीं दोनों बैंकों में किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें
कर्नाटक CM के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में चलेगा केस, राज्यपाल ने दी मंजूरी